प्रोफेसर एवं तरैया विधानसभा से भावी विधायक प्रत्यासी धंनजय कुमार सिंह ने डुमरी छपिया में किया जनसंपर्क
तरैया विधानसभा से भावी विधयाक प्रत्यासी धंननजय कुमार सिंह ने डुमरी छपिया में सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ जनसंपर्क किया । डुमरी छपिया में उन्होंने घर घर जा कर लोगो से जा कर जनसंपर्क किया।तरैया बिधानसभा छेत्र में लगातार जन संपर्क कर रहे है।उन्होंने बताया कि हमारा एक ही नारा जय जवान जय किसान वही धंननजय कुमार सिंह ने बताया कि हमको सब लोगो से हट कर काम करने का काम करेंगे।काफिले में सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।वही लोगो से बात करने पर लोगों ने बताया कि हर एक बार इसुआपुर का ही विधायक होता है ,इस बार तरैया का भी अपना विधयाक होना चाहिए।वही उनके साथ मे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments