महागठबंधन में सेट हो गया सीटों का नया फॉर्मूला, लालू यादव ने NDA को मात देने के लिए बिछा दिया है बिरादरी वाला जाल


कोरोना काल मे बिहार विधानसभा चुनाव की  तैयारी में लगे सियासी दलों ने सीटों की सेटिंग और गेटिंग तेज कर दी है. सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को जल्द से जल्द दूर कर पार्टियां चुनावी अखाड़े में उतरना चाह रही हैं. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचे रार के बीच अब सीटों का एक नया फॉर्मूला सामने आ रहा है.150 सीटों पर RJD की दावेदारी
महागठबंधन को लीड कर रही आरजेडी ने पहले से ही यह क्लीयर कर दिया है कि वो 150 सीटों से से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बताया जा रहा है कि राजद के इस दावे पर अब अन्य सहयोगी दलों ने हामी भर दी है.कांग्रेस को मिल सकती है 45 से 55 सीट
महागठबंधन में इस राजद के बाद दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस है. इसलिए यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस को इस बार 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं. इसको लेकर अंदरखाने में बात चीत फाइनल स्टेज तक पहुंच चुकी है.
48 सीटों में होगी सहयोगियों की दावेदारी
राजद और कांग्रेस 195 से कम सीटों पर किसी भी हाल में चुनाव नहीं लड़ेंगे. महागठबंधन की ताकत बढ़ाने के लिए राजद 150 तो कांग्रेस 55 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. जिसके बाद सहयोगी दलों के बीच उनकी ताकत और जिताऊ उम्मीदवारों के हिसाब से बची 48 सीटों का बंटवारा किया जाएगा.

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार