शाहनवाज पुर के लोगो के लिए संकट मोचन बने पप्पू साह व्यव्सायी
बिना किसी सूचना के ही बाढ़ का आ जाना लोगो के लिए दुखदायक पप्पू साह
एक ही साल में दूसरी बार बाढ़ का आना लोगो के मुश्किल पैदा करना पप्पू साह
आपको बता दे कि तरैया प्रखंड के शाहनवाज पुर स्थिति मंदिर के प्रांगण में व्यवसायी पप्पू साह व्यव्सायी लोगो को खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी ।एक ही साल में दूसरी बार बाढ़ में लोगो को खूब मन से सेवा में लगे हुए है पप्पू साह।
लोगों के लिए हमेशा संकट मोचन के रूप में खरे रहते है पप्पू साह।पप्पू साह के तरफ से लगातार इस बार भी खाना बटना चालू किया गया है।अनिल बिहारी प्रकाश शाह मनोज राय राम जन्म राय और मिंटू यादव काशी सिंह विकास पटेल आदी लोग भी साथ मे सेवा कर रहे है।
Comments