जदयू से टिकट न मिलने पर बागी होकर बोले शैलेंद्र प्रताप इस पार्टी का कोई महानता नहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की
By _ Op Yadav
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने तरैया विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर या फैसला किए
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का आज तक बात मानता आया हूं पिछले चुनाव में भी हमें रोकने का काम किया गया पार्टी द्वारा और हमें जनता की सेवा करने के लिए काफी उत्सुक रहता हूं जनता की मांग थी कि आप चुनाव लड़े हम लोग आपको विधायक बनाने का काम करेंगे। इसलिए हमको निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि ऐसे तरैया विधानसभा क्षेत्र में हमारी इमेज किस किसी टिकट से कम नहीं है मेरा खून पसीना जनता के लिए समर्पित है तरैया विधानसभा की जनता के लिए। मैं राजनीति में पिछले 25 वर्षों से लगा हूं।
साथ ही उन्होंने बताया कि मैं जदयू के प्रदेश सचिव से इस्तीफा दे दिया हूं और निर्दलीय चुनाव लड़ लूंगा और मेरा 15 तारीख को नामांकन होगा।
Comments