इसुआपुर के रामचौरा, शुम्भा, प्यारेपुर, दरवां, नवादा, डटरा, पुरसौली में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*
*बाढ़ के पानी से घिरा कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, संगम बाबा ने जताया शोक*
*तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन*
इसुआपुर (सारण):- सहवाँ पंचायत के नवादा गाँव में चारों तरफ़ से बाढ़ के पानी से घिरा कच्चा मकान गिरने से रविवार की रात्रि में घर में सो रहे नवादा गाँव निवासी गौतम राय की मौत हो गई । वहीं मकान के अंदर मलबे में फँसे गाय के बछड़े को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। वही मौक़े पर पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। मौके पर प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान संगम बाबा ने इसुआपुर के प्यारेपुर, रामचौरा, दरवां, नवादा, पुरसौली, डटरा में जनसंपर्क कर लोगों से 14 अक्टूबर को नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया । संगम बाबा ने बताया कि मैं तरैया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । मौक़े पर धुरेन्द्र सिंह, अनीश सिंह, नितेश यादव, विवेक यादव, महेश्वर यादव, अमन सिंह, टूटू सिंह, चन्देश्वर राम, पप्पू राम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
Comments