चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार वापसी

 रिपोर्ट -बिनायक सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत दर्ज वापसी की है इस जीत के साथ चेन्नई आठ मैचों में तीन जीत के साथ छठे नंबर पर पहुँच गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट नुकसान पर 167 रन बनाए धोनी ने अपने कप्तानी से एक बार सब को चौका दिया जब सेम कुर्रन को ओपनिंग भेज दिया , कुर्रन ने भी निराश नहीं किया 21 गेंद में शानदार 31 रन बनाए जिसमे ख़लील अहमद के एक ओवर में 22 रन भी शामिल है।
डु प्लेसिस जल्दी ही शून्य पर आउट हो गए फिर पारी को आगे बढ़ाया वॉटसन (42) और रायडू (41) ने , कप्तान धोनी ने 21 रन बनाए जिसमें ताकत भरा 102 मीटर लम्बा छक्का शामिल है। जडेजा ने शानदार ऑल राउंडर परफॉर्मेंस किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया ,जडेजा ने 25 रन बनाए और एक विकेट ली।
लक्ष्य के पीछा करने उतरी हैदराबाद ने बीस ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी कप्तान वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए जो हैदराबाद के हारने का बड़ा कारण में से एक रहा , वार्नर ने 9 रन बनाए हैदराबाद के तरफ से केन विलियमसन ने ही 57 रनों की पारी खेली बाक़ी कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया एक यूनिट के रूप में चेन्नई का प्रदर्शन शानदार रहा जिससे दुबारा वापसी करने में सफल रहा ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार