सिपाही लाल महतो के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*


लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-सिपाही लाल महतो

मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप सिपाही लाल महतो ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में व्रिहस्पत वॉर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं  अपने पैतृक निवास से जब सिपाही लाल महतो नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सिपाही लाल महतो  ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं सिपाही लाल महतो ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान,  के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आजतक क्षेत्र में जो भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उसको उपलब्ध कराने के लिए अपना सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने का काम करूंगा।ताकी क्षेत्र के लोगों नई पहचान मिल सके।वही मौके पर भाकपा माले नेता सभा राय ,सारण जिला के राजद के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार