बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

By _ Op Yadav

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

*तरैया, पानापुर व इसुआपुर में मुखिया संगम बाबा ने किया अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन*

तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण):- तरैया विधानसभा को खुशहाल, समृद्ध व विकसित होने का जो सपना तरैया के जनता देखी है, उसको पूरा करना, हमारी जिम्मेदारी होगी, आज तक जितने भी लोग तरैया का प्रतिनिधित्व किये वो जनता का नही बल्कि अपना विकास कैसे हो उस पर कार्य किये है। जिससे की आम जनमानस में काफ़ी आक्रोश है। तरैया,पानापुर, इसुआपुर के विभिन्न हिस्सों में लगभग प्रत्येक साल बाढ़ तबाही मचाती है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों के नाम पर लूटखसोट तो हो जाती है लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिल पाती है। तरैया के जनता हमें सेवा करने का मौक़ा देती हैं तो इन सभी मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक पहुचाने का कार्य करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने  तरैया, पानापुर तथा इसुआपुर में अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधने के साथ, क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा।मौके पर विभिन्न जगहों पर सैकड़ो लोग मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार