तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय*
युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूँगा- मिथलेश राय
तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय*
पानापुर/तरैया/इसुआपुर (सारण):- उधोग धंधा, प्रखंड स्तर पर पासपोर्ट खोलवाने का प्रयास, मछली पालन टेक्नोलॉजी शिक्षा का विस्तार समेत अनेक युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूंगा। उक्त बातें मिथलेश राय ने पानापुर प्रखंड के रसौली, पानापुर तुर्की, धनौती चकिया, चिन्तामनपुर, व इसुआपुर के बजरहिया, जयथर, व तरैया के भटौरा, डेहुरी,समेत एक दर्जन से अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। मिथलेश राय ने बताया कि तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है, और वो गरीबों,मजदूरों व आमलोगों के दुःख सुख में साथ रहने वाले प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देंगी। मौके पर रितेश यादव ,विकाश यादव,अरुण यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।
Comments