संगम बाबा के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*
By _ Omprakash Yadav
*तरैया विधानसभा को नई पहचान , बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व युवाओं को रोज़गार देना होगा पहली प्राथमिकता-संगम बाबा*
*लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-मुखिया संगम बाबा*
मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अपने पैतृक निवास से जब मुखिया संगम बाबा नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद मुखिया संगम बाबा ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती-पार्टी विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं संगम बाबा ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान, के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आजतक क्षेत्र में जो भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उसको उपलब्ध कराने के लिए अपना सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने का काम करूंगा।ताकी क्षेत्र के लोगों नई पहचान मिल सके।
Comments