हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये मैं आपके बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ-मुखिया संगम बाबा*
By _ Op Yadav
त्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो हमारे हाथों को मजबूत करें-संगम बाबा*
*सहवाँ, बगही, डुमरी पोखरेड़ा, शाहनवाजपुर, भगवतपुर, सहित आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*
तरैया/इसुआपुर (सारण ):- क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो टॉर्च निशाना पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, छपियाँ डीह, डुमरी, व तरैया के बगही, पोखरेड़ा हरिजन टोला, राजपूत टोला, शाहनवाजपुर, भगवतपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरा करने के वक्त कही। वही संगम बाबा ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया की आप हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये, मैं आपका बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ। मौक़े पर अवधेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, पंकज सिंह, अजय सिंह, उदय पांडेय, सोनालाल माँझी, रवि उपाध्याय, चितरंजन उपाध्याय, शम्भू यादव, महेश्वर यादव, रंधीर सिंह, टुन्नू सिंह, पंकज बाबा, अमन सिंह, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
Comments