चुनाव आयेंगे, और जाएंगे, लेकिन मैं आप सबों के बीच ही रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*


लोगों को वादे देने में नहीं, जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ-मुखिया संगम बाबा*

*समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था के लिए कार्य करूँगा-मुखिया संगम बाबा*

पानापुर(सारण):- लोगों को वादे देने में नहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ। हमारा समाज पिछले हर चुनाव में कभी जात के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर वोट करके अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। लेकिन आज के युवा पीढ़ी सज़ग व सतर्क है, और वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। जिन्होंने आज तक जाती- पार्टी के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। हम लोगों को विश्वास दिलाते है कि भगवान रूपी जनता अगर हमें तरैया के प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती हैं, तो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र के अमन चैन के लिए कार्य करूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के पकड़ी, मेंथौरा, मुरलीमठ, सेमरहा, बिजौली, चौसा, बगडीहा,दुबौली, चिन्तामनपुर, चकिया, करचोलिया, पृथ्वीपुर, धेनुकी समेत एक दर्जन से भी अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया कि चुनाव आयेंगे, और जाएंगे, लेकिन मैं आप सबों के बीच ही रहूँगा। मौके पर अमित सिंह, विकास यादव, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा, धीरज गुप्ता,  मो० नाज, अनवर अली, इमामुद्दीन अंसारी, आकाश सिंह,  मणि महेश, मंटू कुमार सिंह, सम्राट सचिन सिंह, युवराज बिट्टू सिंह, नीरज यादव, नीरज  सिंह, विक्की सिंह, शम्भू यादव, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार