मेरा प्रयास है, की सभी लोगों के पास पहुँचकर उनके समस्या का समाधान कर सकूँ-संगम बाबा*

रिपोर्ट  -ओपी यादव पानापुर  सारण

*तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को मौक़ा दे-मुखिया संगम बाबा*

*रामचौरा, बंगरा, गंडार,रामबाग, नेवारी समेत आधा दर्जन गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क-मुखिया संगम बाबा*
इसुआपुर/तरैया(सारण):- लगभग पिछले दस सालों से तरैया की विकास की गति रुक गई है। तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए अब तरैया के जनता को शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को ही जनता का सेवा करने का मौका दे। उक्त बातें मुखिया संगम ने इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव व तरैया के नन्दनपुर, रामबाग, गंडार व नेवारी समेत आधा दर्जन गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क करने के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया की मेरा डोर टू डोर जनसंपर्क करने का मुख्य कारण है कि मैं जब-तक लोगों के समस्या को भली-भांति नहीं समझूंगा तब-तक उसका निराकरण नहीं हो पायेगा।इसीलिए मेरा प्रयास है, समाज के सभी वर्गों के पास पहुँचकर उनके समस्या का समाधान करू। मौके पर राजकुमार सिंह, परवेज़ आलम, अनुज सिंह, भिखारी सिंह, मुन्ना राम, धीरज राम, मैनेजर राम, बहादुर राम, गणेश राम, धर्मेंद्र राम, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, मनु सिंह, गुड्डू यादव, मुन्ना गिरी मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार