तरैया विधानसभा के लौवां, मुरवा, अगौथर, रामपुर, सिसवा, गम्हरिया व पानापुर के बकवां में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*

By _ Op Yadav



*मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ-मुखिया संगम बाबा*
 *सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती-संगम बाबा*

तरैया/पानापुर (सारण):- मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ। और इसके लिए हमें जो भी कार्य करना होगा उसको करने के लिए तैयार हूँ। अब वक्त आ गया है की जनता को गुमराह करने वालों को सबक सिखाया जाए। हम जनता जनार्दन से अनुरोध करते हैं कि आने वाले  3 नवंबर को क्रमांक 16 पर अंकित टॉर्च निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत कीजिए। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने लौवां, गम्हरिया, रामपुर, मुरवा, सिसवा, अगौथर, व पानापुर के बकवां, समेत एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया की सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज ये बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती। मौके पर शम्भू राय, महेश्वर राय, आदित्य सिंह, अंकित ओझा, राजू राम, बीरेंद्र राम, महेंद्र राम, टूटू सिंह, छोटू सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार