तरैया विधानसभा के लौवां, मुरवा, अगौथर, रामपुर, सिसवा, गम्हरिया व पानापुर के बकवां में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*
By _ Op Yadav
*मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ-मुखिया संगम बाबा*
*सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती-संगम बाबा*
तरैया/पानापुर (सारण):- मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ। और इसके लिए हमें जो भी कार्य करना होगा उसको करने के लिए तैयार हूँ। अब वक्त आ गया है की जनता को गुमराह करने वालों को सबक सिखाया जाए। हम जनता जनार्दन से अनुरोध करते हैं कि आने वाले 3 नवंबर को क्रमांक 16 पर अंकित टॉर्च निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत कीजिए। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने लौवां, गम्हरिया, रामपुर, मुरवा, सिसवा, अगौथर, व पानापुर के बकवां, समेत एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया की सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज ये बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती। मौके पर शम्भू राय, महेश्वर राय, आदित्य सिंह, अंकित ओझा, राजू राम, बीरेंद्र राम, महेंद्र राम, टूटू सिंह, छोटू सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।
Comments