राजद के उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने तरैया में किया जनसंपर्क
[08/10, 2:01 pm] OMPRAKASH YADAV: 116 तरैया विधानसभा से भावी विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय का टिकट कटा और सिपाही लाल महतो को टिकट दिया गया इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा।
: साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो तरैया विधानसभा क्षेत्र मैं जो काम नहीं हुआ होगा वह करके दिखाएंगे मैं सिपाही लाल महतो बस आप लोगों की दुआ की जरूरत है आगे उन्होंने बताया कि जो इस बार चुनाव है अगर हम जीतते हैं तो तरैया विधानसभा क्षेत्र से किसी को कोई दिक्कत परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने तरैया में जनसंपर्क किया मेन मार्केट में लोगो ने उनको जीत की अग्रिम बधाई दी।
Comments