तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
By _ Op Yadav
तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम तरैया विधानसभा से चुनाव जीतते है हो तरैया विधानसभा को चहुमुक्त विकाश करेंगे।वही अपने पैतृक निवास से जब मिथलेश राय ने नामांकन दाखिल के लिए निकले तो हजारो लोगो का काफिला उनके साथ मे युवाओ और बुजुर्गों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।वही नामांकन प्रक्रिया पूरा होने पर मिथलेश राय ने कहा कि इस बार तरैया विधानसभा के जनता को जात पात विषेस से हट कर मतदान करना है।और लोगो को आशिर्वाद देना है। मौके पर रितेश यादव ,संतु,जी,सोनू यादव,अरुण यादव,पिंटू कुमार,मिटेन्द्र पूर्व प्रमुख इसुआपुर ,पंकज कुमार भावी मुखिया प्रत्यासी आदि उपस्थित थे।
Comments