तरैया के जनता के प्यार, स्नेह, व आशीर्वाद के लिए आजीवन आभारी रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

*तरैया क्षेत्र कल-कारखानों से है विहीन, युवा रोज़गर को लेकर है चिंतित-मुखिया संगम बाबा*
 
*शाहनवाजपुर, पचभिण्डा, भगवतपुर, बेलहरी, डटरा-पुरसौली सहित विभिन्न गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*




तरैया/इसुआपुर (सारण):- गाँवों के विकास से ही शहरों का विकास संभव है। लेकिन तरैया विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद यहाँ के जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ, लेकिन तरैया का विकास नहीं हो पाया। क्षेत्र कल- कारखानों से विहीन हैं, और युवा रोज़गार को लेकर परेशान है। यह बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के शाहनवाजपुर, पचभिण्डा, बेलहरी, भगवतपुर तथा इसुआपुर के डाटरा-पुरसौली में जनसंपर्क के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया की तरैया के जनता का जिस तरह से स्नेह, प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है उसका आजीवन आभारी रहूँगा। मौके पर संजीव यादव पैक्स अध्यक्ष, अर्जुन यादव, ई०रामा रमण, राजू साह, प्रकाश सिंह, भुअर सिंह, राजकुमार सिंह, चंदन गुप्ता, गजेंद्र यादव, चंदन यादव, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टूटू सिंह, विवेक यादव, पिंटू यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार