डटरापुरसौली के प्यारेपुर गाँव में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु

By _ Op Yadav


SARAN TAK NEWS PANAPUR 

इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डटरापुरसौली पंचायत के प्यारेपुर यादव टोला गाँव में आज 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु हुआ । वहीं प्यारेपुर गाँव से भगवानपुर , सहवाँ, सलेमपुर होते हुये प्यारेपुर देवी स्थान प्रांगण में जलभरी किया गया । अष्टयाम के लिये गाँव की सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने कलश लिये उक्त देवी स्थान प्रांगण से जल भरकर अष्टयाम स्थल तक पहूँची । वहीं स्थानीय मुखिया संगम बाबा ने प्यारेपुर सती स्थान से ग्रामीणों के साथ जलभरी कार्यक्रम में उक्त गाँवों का परिभ्रमण करते हुये पुनः अष्टयाम स्थल पर आकर पूजा में भाग लिया । मौके पर हरि राय, अजय राय, विकास राय, शिवनाथ राय, रघुनाथ राय, राकेश राय, दिपक राय, संदेश राय, प्रमोद राय, राजकुमार, मिथिलेश राय, राजेश राय, लंगर राय, नागेन्द्र राय, पंकज राय, योगेन्द्र राय, चन्द्रिका राय, अखिलेश राय, विवेक राय, दिलिप राय, लंगर राय, नितेश राय, ओमप्रकाश राय, राजकिशोर राय, सुरेन्द्र राय, बच्चा राय समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार