जनता जनार्दन, युवा पीढ़ी के क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

By _ Op Yadav

तरैया विधानसभा को टेक्नोलॉजी युक्त बनाने वाली योजना, पर करूँगा कार्य-संगम बाबा*

*इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*

इसुआपुर(सारण):- क्षेत्र का विकास करने वालों को पहचानिए, क्योकि अभी समय है पहचान करने का, की कौन प्रत्याशी आपके बीच रहेगा और कौन ए. सी के बंद कमरो में। इस चुनाव के पहले कौन आपके साथ था, और किसको आप जनता की चिंता थीं। मैं हमेशा से आप सबों के बीच मे रहा हूँ और सदैव रहूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा करने के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया कि जब भी जनता जनार्दन को हमारी जरूरत हो, मैं हमेशा उनके क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा। इस तरैया विधानसभा के परिवार के बीच में रहकर आप सबों का सेवा कर रहा हूँ, इसमें बहुत सारे गाँव में पहुचकर कोरोना से लेकर बाढ़ तक लोगो का सेवा किया हूँ, इन सारे कामों के बाद ग़रीब की शादी, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हूँ। फिर भी कुछ ऐसे  गाँव व टोले है जहाँ मैं पहुँच नहीं पाया हूँ। कोशिश तो कर रहा हूँ कि सभी अपनों के बीच पहुची, लेकिन अगर नहीं पहुँच पाया, तो हमे अपना भाई, साथी, व बेटा, भतीजा समझकर माफ करें। और हमारा सहयोग करें।  मैं आप सबों को भरोसा दिलाता हूं कि आप सबों के बीच में हमेशा रहूँगा। साथ ही क्षेत्र को टेक्नोलॉजी युक्त बनाने तथा अपनें युवा साथियों को रोज़गार दिलाने के बिन्दु पर कार्य करूँगा। वही संगम बाबा ने आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह टॉर्च पर बटन दबाने की अपील की। मौके पर पंकज बाबा, अमित सिंह, पप्पू सिंह, रंधीर सिंह, सुबोध सिंह, टुन्नू सिंह, राजू पाठक, विवेक यादव, बिट्टू राम, लक्ष्मीना नट, परमहंस गिरी, अशोक सोनी, राजकुमार सिंह,टूटू सिंह, छोटू सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार