आग लगे दुकानदारों के बीच जदयू नेता रतनेश भास्कर ने लोगों के बीच तिरपाल और नगद राशि का वितरण किया
By _ Op Yadav
पानापुर प्रखंड के बसहिया बाजार कल रात में लालबाबु माली की मिष्ठान भंडार और उमेश ठाकुर की सैलुन दुकान आग लगने से जल गई।
आपको बता दे की सारन जिला के पानापुर प्रखंड के बसहिया में रविवार को रात्रि 8:00 बजे आग लगने से दो दुकान जल गया ।जिसमें एक मिठाई का था और एक नायि का था। आग लगने से दोनों दुकानदार काफी सदमे हैं ।वही मौके पर पहुंचकर जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने उनको त्रिपाल और नगद राशि देकर कुछ मदद किया ।साथ में अमित यादव, कुंदन कुमार ,धीरेंद्र सिंह ,रविंद्र कुशवाहा ,रामबाबू साह, आदि लोग मौजूद थे।
Comments