पानापुर प्रखंड के भोराहा में राशन की दुकान में आग लगे दुकानदार के बीच जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने दिया सांत्वना
By _ Op Yadav
पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां चमुखी पर बुधवार की रात अचानक 9 :30 बजे लगभग लगी आग से एक गुमटी का किराना दुकान धू-धू कर जल गया।आपको बता दे कि बुधवार की रात भोरहा निवासी अरविंद जहरीला उर्फ व्यास के गुमटी किराना दुकान से आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोग दौड़े। पानी और मिट्टी की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया।इसी दौरान दुकान में आग पकड़ ली और भयावह हो गई। कुछ ही देर में आग ते़जी से फैल गयी और दुकान में रखा सारा सामान जल गया स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दुकानदार के अनुसार लगबग हजारों से ज्यादा की समान खाक हो गयी है।घटना की सूचना पाकर पानापुर भाग 2 के जिलापरिद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह घटना स्थल पर पहुच कर दुकानदार को सांत्वना दिए। उन्होंने सीओ से बात करके दुकानदार को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।
Comments