आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा पंचायत में घर-घर पहूँच छठव्रतियों के बीच बाँटी हजारों साङियाँ*
By _ Op Yadav
मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को छठ की दी शुभकामनाएं*
इसुआपुर (सारण) :- आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को दी शुभकामनाएं । वहीं डटरापुरसौली पंचायत के उक्त सभी गाँव-टोलों में छठव्रतियों के घर-घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने हजारों साङियों का वितरण किया । पंचायत के डटरा यादव टोला, प्यारेपुर यादव टोला, प्यारेपुर, भगवानपुर यादव टोला, भगवानपुर, दरवाँ टोला, दरवाँ, पुरसौली में वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की आस्था का सबसे बङा महापर्व है छठ का पर्व और छठी माई से मेरी कामना है की सभी लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करें । मौके पर गाँव-टोलों में वितरण के दौरान साथ में अखिलेश राय, अमीत सिंह, तारकेश्वर राय, पप्पू सिंह, विवेक राय, तारकेश्वर साह, महम्मद नाजीर हुसैन, सदाकत हुसैन, गुलफाम अंसारी, टुन्नू सिंह, मन्नू सिंह, पप्पू राय, संतोष राय, दुखन राय, गजेन्द्र राय, ध्रुप राय, नितेश यादव, दिलिप राय, संतोष राय, शम्भू राय, चंदन राय, महेश्वर राय, पिन्टू राय, विक्की गिरि, अमीत गुप्ता, सुनील राम, नवल राम, विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, प्रितम प्यारे नीरज, सुमीत कुमार, जगलाल साह, जियालाल साह, कालीचरण साह, सुरेन्द्र मिस्त्री, रामा राय, प्रदीप साह, मुकेश साह, विजय राय, मनोज राय, बिरेन्द्र साह, नीरज बाबा मौजूद थे ।
Comments