खेत में रखी ईंट हटाने को कहने पर महिला के साथ मारपीट

By _ Op Yadav

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोरा पंचायत के बगडीहा में खेत में रखी गई ईंट हटाने के लिए कहने पर  महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में बगडीहां निवासी मीना देवी ने उसी गांव के निवासी चार लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में देते हुए कहा है कि उक्त लोगों द्वारा मेरा खेत खाली रहने के समय में ईंट रखी गई थी एवं खेती करते समय ईट हटा लेने को कहा गया था लेकिन अभी जब गेहूं बोने के लिए ईंट हटाने के लिए कहने गई तो चारों लोगों द्वारा ईट हटाने से इनकार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

इस संबंध में पानापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई में जुटी हुई है, एवं दोषी पाए गए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार