पानापुर के जीपुरा में आज 16-12-2020 को किसान चौपाल का आयोजन किया गया
रिपोर्ट -ओपी यादव
आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव जीपुरा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों को जैविक खेती ,मिट्टी जांच ,फसल अवशेष और कृषि विभाग के संचालित के बारे बताया गया। साथ मे किसान भाइयों को फसल अवशेष न जलाने की बात कही गयी।और किसान भाइयो को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में बताया गया। जिसमे पानापुर प्रखंड के गौतम सिंह- BHO,बिजेंद्र कुमार -कृषि समन्वयक ,दयाशंकर राम-कृषि समन्वयक ,रंजन कुमार पाण्डेय-ATM ,मतिउल्लाह ATM ,विजय शर्मा -कृषि सलाहकार और भोरहा पंचायत के सैकड़ों किसान इस किसान चौपाल में भाग लिए।
Comments