बाढ़ में टूटी हुई सड़क को अपने निजी कोष से बनवाये जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर
By _ Op Yadav
आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के मुरवा से धोबवल गिरि टोला जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था ।जिस रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।साथ में अंबिका सिंह, अशोक कुशवाहा, विजय गुप्ता ,विजय सिंह ,धीरेंद्र सिंह ,डॉक्टर संतोष कुमार ,सुशील गिरी, ओमकार गिरी, अमित गिरी, श्रीराम गिरी और पानापुर भाग 2 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर मौजूद थे।
Comments