पानापुर से सतजोरा जाने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त प्रशासन जल्द से जल्द करे मरम्मत
रिपोर्ट -ओपी यादव
सारन जिला के पानापुर प्रखंड से उतर जाने वाली सड़क धेनुकी बाजार को जोड़ते हुए सतजोड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुकी है। रोड का नजारा आप तस्वीरों में देखने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि रोड का हालात कैसा हो गया है यहां पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है, धेनुकी बाजार के बाद में जो पुल है पुल के पास में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस प्रशासन की काफी ध्यान की जरूरत है, इस पुल के पास मिट्टी डाल कर फिलहाल पुल को दुरुस्त करने की जरूरत है।पुल के आस पास लगभग दो से चार फीट का गढ़ा बन चुका है। इस रोड से आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Comments