जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर ने अपने निजी कोष से टूटी हुई सड़क को मरम्मत करवाया
By _ Op Yadav
आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के खजूरी विद्यालय के पास से महमदपुर और पानापुर जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था ।
वहा से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया था।रोड खाई की तरह हो गया था। ऐसे में देखा जाय तो पानापुर प्रखंड में रतनेश भास्कर लोगो के बीच मे ज्यादा कर रहते है।
रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।मौके पर
, अशोक कुशवाहा, मुरारी पंडित, डाक्टर संतोष कुमार,धुरेन्द्र सिंह,बिनय गुप्ता, रमेश यादव, नंदलाल पंडित, रूस्तम अली,लक्ष्मण राय, प्रसाद प्रजापति,मनु राम। साथ मे रत्नेश कुमार भास्कर जिला परिषद प्रत्यासी 30पानापुर मौजूद थे।
Comments