मुखिया संगम बाबा ने नववर्ष की शुरुआत क्षेत्र के हजारों ग़रीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच कम्बल बाँटकर किया*
By _ Op Yadav
प्रत्येक साल ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के लोगों को छोटा सा मदद करके गौरवान्वित महसूस करता हूँ -मुखिया संगम बाबा*
*मुखिया संगम बाबा ने क्षेत्र के लोगों को दि नववर्ष की बधाईयाँ*
इसुआपुर (सारण):- इसुआपुर के संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीब व जरूरतमंदों के बीच डटरापुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा ने हजारों वृद्ध, विकलांग, विधवा व गरीब जरुरतमंद परिवारों के बीच कम्बल का वितरण कर नववर्ष की शुरुआत की । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा कि प्रत्येक साल नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी को क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच स्वयंकोष से हजारों कम्बल का वितरण कर लोगों की सेवा में एक छोटा सा प्रयास रहता है का वितरण क हमारा एक छोटा सा प्रयास रहता है। वहीं संगम बाबा ने क्षेत्र के लोगो को नए साल की बधाई देते हुए मंगलमय व सुखद वर्ष की कामना भी की। मौके पर मो. सलाउद्दीन शिक्षक, मुन्ना अंसारी, अंसार अहमद, मुकेन्द्र गिरि, संतोष यादव, सुबोध सिंह, टुन्नू सिंह, ध्रुव राय, प्रमोद राय, अखिलेश राय, लंगर राय, पिंटू कुमार, विवेक राय, नीतेश राय, बिरेन्द्र साह, जियालाल साह, कुन्दन सिंह, टुन्नू सिंह, उषमान अली, गुलमोहम्मद अली, संतोष शर्मा, दिलिप राय, सुरेश गुप्ता, अमीत गुप्ता, जीतेन्द्र साह, विनय साह, विक्की गिरि, लालबाबू नट सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे।
Comments