शिवज्योति आँख अस्पताल परसा के सौजन्य से जीपुरा में निःशुल्क आँख जांच किया गया
रिपोर्ट -ओपी यादव
आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के जीपुरा में पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर के घर पर बृहस्पतिवार को शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण के द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समय 10:00 से 3:00 तक लोगों का आँख जांच मुफ्त में किया गया। यहां पर मोतियाबिंद के चुने हुए रोगियों को शिविर स्थान से ले जाने एवं लाने की व्यवस्था खाना + दवा + चश्मा + रहना इत्यादि निशुल्क होगा।इसमे मुख्य रूप से डॉक्टर बिके सिंह मौजूद थे।
Comments