पानापुर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त*

By _ Op Yadav


*
पानापुर(सारण) स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात  रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे  छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया।थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार