पानापुर के सोनबरसा में आग लगने से हजारों की संपति खाक
रिपोर्ट-ओपी यादव
आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के सोनबरसा गांव में कल रात बुधवार को फुसनुमा घर मे आग लग गया।और हजारों की सम्पति जल कर खाक हो गयी। आपको बताते चले कि पानापुर भाग दो के जिलापरिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने सुबह में घटना स्थल पर पहुच कर पीड़ित नागेन्द्र ठाकुर, रमावती देवी ,स्व: कृष्णा ठाकुर के घर पहुच कर मुवायना कर श्री सिंह ने तत्काल राहत के लिए तिरपाल दिए।और उन्होंने कहा कि आगे भी हर सम्भव मदद किया जाएगा।
Comments