रतनेश भास्कर ने MCC क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन किया
रिपोर्ट -ओपी यादव
आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के बसाहिया गांव में MCC क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन पानापुर 30 भाग दो से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश भाष्कर ने फीता काट कर किया।आपको बताते चले कि मैच मड़वा और उभवा सरौजा के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग उभवा सरौजा ने की। आयोजक निजामुद्दीन अंसारी, साहेब आलम। साथ में अमरेन्द्र सिंह,सोभन सहनी, मुन्ना कुमार पंडित, राहुल बाबा ,विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Comments