साहू क्रिकेट टूर्नामेंट महम्मदपुर पहला मैच में महम्मदपुर ने मारी बाजी
रिपोर्ट -ओपी यादव
सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के महमदपुर गांव में खेलाए जा रहे साहू क्रिकेट क्लब का उद्घाटन टारगेट कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक कुन्दन सर ने फीता काट कर किया।मैच महमदपुर और बसाहिया के बीच खेला गया।जिसमें महमदपुर की टीम ने जीत गयी।उस मौके पर ललन साह, मनु कुमार,गोबिनद कुमार,राहुल कुमार,ललन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
Comments