युवा साथ आएं मिलकर बदल देंगे तरैया की किस्मत : संजय कुमार सिंह
सारण तक न्यूज़ / तरैया : कहते हैं कि अगर किसी चीज को हासिल करने कि जिद पाल लो तो वह चीज मिल ही जाती है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी ही जिद जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह लेकर चल रहे हैं। सारण तक न्यूज़ से फोन पर बात करके प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे तरैया में चीनी मिल और कुछ और एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।
संजय कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, तरैया विधानसभा में उद्योग स्थापित करने के लिए संभावनाओं के साथ जरूरी सभी फैक्टर्स मौजूद हैं। तरैया विधानसभा में उद्योग लगाने से सिर्फ इस विधानसभा क्षेत्र का ही विकास नहीं होगा बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा, इस दिशा में वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सन्दर्भ में बाहर से भी निवेश लाने हेतु बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तरैया में उद्योग लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है। सरकार को हम जल्द ही प्रपोजल देकर औद्योगिक भूमि आवंटन की मांग करेंगे और इस दिशा में पहल शुरू भी कर दी गयी है। निवेशक यहाँ निवेश करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा की यह सब बहुत कठिन नहीं है लेकिन इतना आसान भी नहीं है। मुझे तरैया विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का साथ चाहिए जो क्षेत्र की खुशहाली देखना चाहते हैं एवं इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा की इस सन्दर्भ में उन्होंने तरैया के युवाओं से वीडियो के माध्यम से अपील भी की है कि कम से कम 500 युवा उनसे विकास के संकल्प के साथ जुड़ें। संजय कुमार सिंह ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बिहार के विकास को लेकर हम सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। राज्य के बेहतर नागरिक होने का परिचय देना होगा और अपनी अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी।
Comments