बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया
रिपोर्ट -ओपी यादव
सारण जिला के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के रामपुरूद्र गांव में B C C क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश भास्कर ने फीता काट कर किया।मैच कोध और श्रीराम पुर के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग कोध ने किया। मौके पर आयोजक राजाबाबू ,मनु बाबा, अवधेश कुमार ओझा,ब्रजेन्द्र सिंह,धुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मण राय,जगसुरत प्रसाद, तारकेश्वर राय, आदि लोग मौजूद थे।
Comments