छपरा में सरस्वती पूजा विसर्जन में अश्लील गीत बजाने पर डीजे-ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
सारण : मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन में डीजे बजाते समय अश्लील गाना बजाने, प्रशासन के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर समय सीमा के बाद मूर्ति विसर्जन हेतु जुलूस निकालने, गांव में हंगामा कर माहौल बिगारने के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर टेलर, डीजे साउण्ड जप्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पूजा समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। और तय समय के बाद विसर्जन करतें समय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती पूजा में विसर्जन करने के तय समय के बाद अरना गांव में मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था जिससे गांव से ही शिकायत दर्ज की गई और तब तक गश्ती पुलिस दल में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया तब तक पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले में पूजा समिति सदस्य रितेश कुमार शर्मा पिता-अनिल शर्मा,डीजे संचालक मनोज राय पिता-महेश राय गांव-पदमौल और अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई। ट्रैक्टर ट्राली, डीजे सेट, साउड सिस्टम, चोगा को जप्त कर लिया गया।वही थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments