टी पी एस पब्लिक स्कूल के पहला स्थापना दिवस मनाया गया
रिपोर्ट-ओपी यादव
सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर में टी पी एस पब्लिक स्कूल का पहला स्थापना दिवस बरे ही धूमधाम से मनाया गया।और साथ मे 10 वी की छात्रो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।और साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर B r c समन्वयक कविंद्र रेणु, शिक्षक संतोष कुमार, महमदपुर मुखिया अनिल कुमार,शालीक प्रदेशी, संस्था के डायरेक्टर कुन्दन सर, रणविजय कुमार, मेघनाथ कुमार, पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर आदि लोग मौजूद थे।
Comments