पानापुर के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खुला
रिपोर्ट-ओपी यादव
पानापुर थाना छेत्र के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र बुधवार को खुला।जिसका उद्घाटन तरैया SBI ब्रांच मैनेजर ने फिता काट कर किया।आपको बताते चले कि इस SBI ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से महमदपुर ,खजुरी, जीपुरा ,बसाहिया आदि छेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा।और लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।यह बाजार इन सभी गांव के 2 से तीन किलोमीटर के दायरे में आएगा।इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेंगी।SBI मिनी ब्रांच के संस्थापक बिटू सिंह एवं मुना कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।
Comments