Y C C मिनी T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया
रिपोर्ट -ओपी यादव
आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा के यादव टोला में खेलाए जा रहे YCC क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया।आपको बताते चले कि मैंच बसहिया और रामदास पुर के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग बसहिया ने की। आयोजक गुड्डू यादव ,मनिष यादव,अरूण यादव,बृजमोहन राय,राजू राय,सोनु यादव,पवन यादव,चंदन यादव,भोला यादव आदि लोग मौजूद थे।
Comments