YCC मिनी क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में YCC ने RCC को 16 रन से हराया
रिपोर्ट-ओपी यादव
सारण जिला के पानापुर थाना छेत्र के भोरहा के यादव टोला में YCC T 20 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा खेलाए जा रहे मैच का उदघाटन भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनिल मल्होत्रा एवं पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रितेश यादव ने फीता काट कर किया।मैच YCC एवं RCC के बीच खेला गया ।जिसमें YCC ने 20ओवर में 84 रन बनाया।रन का पीछा करते हुए RCC ने 20 ओवर में मात्र 69 रन ही बना सकी।और मैच YCC ने 16 रन से जीत गयी। आपको बता दे कि इस मैच के मुख्य अम्पायर विकास यादव और पप्पू यादव थे। इस मैच के आयोजनकर्ता गुड्डू, मनीष ,अरुण यादव, बृजमोहन यादव ,पवन,भोला यादव आदि लोग मौजूद थे ।
Comments