भाकपा माले का 6 वा पंचायत सम्मेलन हुआ सम्प्पन



रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़


आज दिनांक 14 मार्च 20121 को भाकपा माले का सतजोरा का 6 वा सम्मेलन ग्राम सतजोरा का वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास पर सम्प्पन हुआ,जिससे अनुज कुमार दास चुने गए सचिव। सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा देश में बढ़ रहे महंगाई ,बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेवार है , देश की समाप्ति को भाजपा की सरकार लगातार पूंजीपतियों के हाथों में बेच कर देश मे फिर कम्पनी राज कायक करना चाहती है जिसे भाकपा माले कतई नही होने देगा, उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के आय दोगुने करने के नाम पर आई थी और आज किसानों को भी उनके अधिकार से बंचित कर रही है, आज 100 दिन से किसान आंदोलन पे हैं 250 से ज्यादा किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई लेकिन सरकार पूरी तरह निरंकुश है, इसलिए इस हिटलरशाही सरकार के खिलाफ माले जबरदस्त आंदोलन करेगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सतजोरा पंचायत सचिव अनुज कुमार दास ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने और जनसंघर्ष को तेज करने के लिए सतजोरा पंचायत में 500 सदस्य बनाया जाएगा और पंचायत के समस्या के समाधान के लिए संघर्ष किया जाएगा।
अंत मे 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया , कमिटी में संतोष कुमार सिंह , मिंटू कुमार सिंह , अरुण पंडित, विद्यार्थी पंडित ,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा , धर्मेंद्र राम, राजकिशोर मांझी, अनन्त कुमार मांझी,रविन्द्र महतो उर्फ बासठ जी।सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार