टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिशेक
रिपोर्ट - न्यूड डेस्क सारण तक न्यूज़
आपको बता दे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर के TPS स्कूल में टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिषेक ।अभिषेक को 368 अंक प्राप्त हुए।टारगेट कोचिंग सेंटर सेंटर के 22 विद्यार्थियो ने परीक्षा दिया जिसमें10 प्रथम श्रेणी एवम 12 विद्यार्थी ने दूसरा श्रेणी में सफल हुए।सभी सफल विद्यार्थियों को टारगेट कोचिंग संस्थान के निर्देशक कुंदन सर ने बधाई दी।
Comments