इसुआपुर प्रिमियर लीग के फाईनल मैच में चाँदपुरा ने अगौथर को हराकर कप पर किया कब्जा*
रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़
*मैन आफ द मैच___ टीम के ____को व मैन आफ द सीरीज ---- टीम के --- को मिला*
*मुखिया संगम बाबा ने अतिथियों साथ फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई*
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली के मल्टी स्पोर्ट ग्राउन्ड में इसुआपुर प्रिमियर लीग के सीजन-2 के बैनर तले T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला अगौथर बनाम चाँदपुरा टीम के बीच खेला गया । खेल के दौरान टास जीतकर जाफर इलेवेन चाँदपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये कुमुद इलेवेन अगौथर की टीम 123 रन बनाकर आल आऊट हो गई और चाँदपुरा की टीम 23 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा ली । वहीं के खेल के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मुखिया संगम बाबा, जिलापार्षद प्रत्यासी छविनाथ सिंह, मुखिया प्रत्यासी बलाल वारिस ने संयुक्त रुप से ग्राउन्ड में फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई । वहीं दर्शकों व खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुये मुखिया संगम बाबा ने कहा की खेल समाज को एक सुत्र में जोङता है और समाज में भाईचारा बढाता है । खेल से युवाओं का आत्मविश्वास बढता है और शारिरिक फिटनेस के लिये खेल जरुरी है । वहीं मुखिया संगम बाबा ने स्वंयकोष से विजेता टीम चाँदपुरा के कप्तान जफर इकबाल को पच्चीस हजार रुपये व उपविजेता टीम अगौथर के कप्तान आनंद ओझा को ग्यारह हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया । वहीं मंच पर उपस्थित अतिथियों के साथ संयूक्त रुप से विजेता टीम व उपविजेता टीम को श्री मथुरा प्रसाद एण्ड सन्स के सौजन्य से कप देकर सम्मानित किया गया । वहीं विजेता टीम के कप्तान जाफर इकबाल को सोनू सिंह ने एलईडी टीवी देकर सम्मानित किया । मैन आफ द मैच के रुप में ट्राली बैग का पुरस्कार अमरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम चाँदपुरा के धुनमुन को व मैन आफ द सिरिज के रुप में कुलर का पुरस्कार मुखिया प्रत्यासी बलाल वारिस ने अगौथर टीम के जमशेद को दिया गया । खेल के आयोजन समिति के सदस्यों को बीडीसी प्रत्यासी विनीत सिंह ने दिवार घङी देकर सम्मानित किया । वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ीयों को इसुआपुर मुखिया प्रत्यासी रेणु तिवारी ने जर्सी देकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि पं सदस्य कमलदेव सिंह, शम्भूनाथ सिंह, वीआईपी सिंह, व कमेन्टेटर आनंद सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, कुन्दन सिंह व एम्पायर उपेन्द्र सिंह, सुमीत सिंह, टुन्ना सिंह थे । संयोजक राकेश सिंह, पंचानन्द सिंह, आयोजक दिवाकर सिंह, माना सिंह, अमीत सिंह, पप्पू सिंह, प्रिंस सिंह, धीरज सिंह, उपेन्द्र राय, रमेश राय, मुकुल सिंह, सुबोध सिंह, रजत सिंह, टुन्नू सिंह, राहुल राय, कालीचरण साह, शिक्षक उपेन्द्र साह, सुरेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह साथ-साथ हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे ।
Comments