पानापुर के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया
रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़
सारण जिला के पानापुर प्रखंड के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर 30 भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर ने फीता काटकर किया। आपको बताते चले की मैच भोरहा और श्री रामपुर के बीच खेला गया जिसमें बैटिंग श्रीराम पुर ने की। मौके पर आयोजक मेराज आलम,इम्दात अली,असरफ अली साथ मे चन्दन राय, अरुण यादव आदि लोग मौजूद थे।
Comments