पानापुर के धोबवल गिरी टोला में वर्षा के पानी मे गिरने से एक बच्चे की मौत

By _ Op Yadav



 रिपोर्ट -ओपी यादव पानापुर (सारण) 

 आपको बता दे सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के धोबवल के गिरी टोला गांव में अमित गिरी के दो बर्षीय पुत्र की घर के बगल में एक गढ़ा में गिरा हुआ था।आनन फानन में लड़के को पानापुर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया ।जहाँ जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी।बताया जाता है कि घर के बगल में बहुत बड़ा गढ़ा था।जिसमे पानी लगा हुआ था।लड़का घर पर नही था।लड़का को जब आस पास खोजा गया तो पता चला लड़का गढ़ा में गिरा हुआ है।और गढ़ा में गिरने से मौत हो गई।परिवार में पुत्र रुद्र की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।मौके पर पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिलापरिषद प्रत्यासी रत्नेश भास्कर ने परिवार के बीच पहुँच कर दुख व्यक्त किये।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार