तरैया के पोखरेरा में राजद का 25 वा स्थापना दिवस मनाया गया
By _ Op Yadav
रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़
आपको बता दे की सारण जिला के तरैया के पोखरेरा में आज राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयंती कार्यक्रम वृक्ष लगाकर के शुरू किया गया उसके बाद रामविलाश पासवान जी की जयंती मनाई गई सभा की सुरुआत केक काटने के बाद सुरु हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जिसमे विधानसभा के कोने कोने से आये हुए कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया जिसमें उपस्थित पूर्व प्रत्याशी सिपाही महतो ,असगर अली प्रखण्ड अध्यक्ष इसुआपुर,रमेश राय प्रखण्ड अध्यक्ष पानापुर ,अशोक राय युवा प्रखण्ड अध्यक्ष इसुआपुर चंदन यादव राजद नेता मदन राय ,चन्देस्वर राय पूर्व प्रमुख राजकुमार राय संजय राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय पूर्व जिला पार्षद विजय राय भिखारी राय रामबाबू राय रितेश यादव ,दुलारचंद राय, मोखतार राय आदी लोग मौजूद थे।
Comments