छपरा में राजद कार्यकता ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

By _ Op Yadav

माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश के आलोक में आज 19 जुलाई 2021 को सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय एवं maskur खान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, साइकल, ठेला, गैस, सिलेंडर पैदल मार्च कर के केंद्रीय और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मश्कूर खान ने कहा कि महंगाई बढ़ने से वस्तु की मांग में कमी आएगी कोरोना और वित्तीय संकट के दौर में यह अच्छी बात नहीं है इससे मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के प्रयास बुरी तरह प्रभावित होंगे बेरोजगारी बढ़ेगी! युवा प्रवक्ता रवि रॉय ने कहा कि हमारे देश का 70% पेट्रोलियम पर निर्भर है! आवश्यक वस्तुओं की 90 परसेंट ढुलाई सड़क मार्ग से होती है वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने डीजल पर सब्सिडी खत्म कर दी और आम जनता पर बोझ डाल दिया !युवा विरोधी किसान विरोधी सरकार को आम जनता का शोषण बंद करना चाहिए । कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव छोटेलाल युवा मीडिया प्रभारी कफिल मुमताज धीरज यादव युवा प्रदेश महासचिव रवि रंजन उर्फ गुड्डू यादव शाहनवाज अली अशोक यादव शशि रंजन यादव दुर्गेश यादव दीपक यादव जिलानी मूवी द प्रीतम यादव मैनेजर कुमार यादव उपसरपंच उपेंद्र राय के साथ के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार