पटना के आयांश के लिए आज मशरख से 30300 रुपये आयांश के पिता के खाते में डाल दिये गए
रिपोर्ट-ओपी यादव
आपको बता दे सारण जिला के मशरख में जीवन मांगे आयांश कार्यक्रम के तहत भिखमंगी से प्राप्त 30300 तीस हजार तीन सौ रुपए आज आयांश के पिता के खाते में भेज दिया विदित हो कि यह कार्यक्रम सारण जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मशरक के समाजसेवियों औऱ राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मशरक सिद्धिदात्री मन्दिर के पास 4 दिन चलाया गया।
जिसमे प्राप्त राशि को आज आयांश के पिता के खाते में भेज दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित सिंह आप नेता चंद्रकेतु सिंह कांग्रेस नेता रविंदर सिंह विकाश कुशवाहा राधे श्याम जी शामिल रहे।
Comments