पीतल के घड़े में गंगाजल लेकर पहुंचे श्रद्धालु
By _ Op Yadav
रिपोर्ट-ओपी यादव
आपको बता दे तरैया में सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों में उम्र पड़ी तरैया बाजार स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी व शाहनवाज पुर शिव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं युवतियां पुरुष व बच्चे गाजे-बाजे के साथ भांगड़ा करते वो डीजे के धुन पर थिरकते पानापुर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मथुरा धाम को निकले श्रद्धालु पैदल पिकअप वैन बाइक के गंडक नदी से पवित्र गंगाजल लेकर नाचते गाते दोपहर में शिवाले पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया शहनवाज पुर के अनिल बिहारी ने पीतल के विशाल घर में पवित्र गंगाजल माथे पर लेकर मथुरा धाम से पैदल शिवालय पहुंचे अंतिम सोमवारी को सुबह से लेकर दोपहर तक शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा लगते रहे।
Comments