*_जाप छात्र परिषद की छात्रा प्रमुख बनी मोनी
By _ Op Yadav मोनी
आज दिनांक 17-08-2021 को जन अधिकार छात्र परिषद जय प्रकाश विश्वविद्यालय ईकाई छपरा के वरिय छात्रनेता व जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय संगठन प्रभारी के द्वारा आॅनलाईन वर्चुअल मिटिंग कर मोनिका कुमारी को छात्रहित में सराहनीय कार्य व छात्र छात्राओं की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने व सेवा भाव से कार्य मे लगन को देखते हुए RBGR महाविद्यालय, महाराजगंज के अध्यक्ष सह छात्रा प्रमुख मनोनीत किया गया। मनोनीत करते हुए वासु विकास ने कहा कि मोनिका के संगठन में आने से संगठन की मजबूती मिलेगी। साथ ही छात्र-छात्राओं की आवाज भी बनेगी। व छात्रों की समस्या समाधान में भी इनका योगदान पूर्व की भांति और मजबूत होगी। वही मनोनयन पर मोनिका ने छात्र परिषद के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करती हुई कही कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका मै उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगी। और छात्रहित में पूर्व की भांति कार्य करती रहुंगी। वही मनोनयन पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से छात्रनेता वासु विकास, पुजा कुमारी, सोनी कुमारी,निशा कुमारी, नेहा कुमारी, शालू कुमारी, व पुतूल देवी के साथ ही पुरी विश्वविद्यालय कोर कमिटी ने मोनिका को शुभकामनाएं दी।
Comments